Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में अमर शहीद पूरन बहादुर थापा को श्रद्धांजलि, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया माल्यार्पण

नौतनवा में अमर शहीद पूरन बहादुर थापा को श्रद्धांजलि, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया माल्यार्पण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नौतनवा कस्बे के छपवा तिराहे पर स्थित अमर शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर वीर शहीद को नमन किया।

पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

विधायक ने कहा, “कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूरन बहादुर थापा हमारे क्षेत्र के गौरव हैं। उनका बलिदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता तथा सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी ने “अमर शहीद पूरन बहादुर थापा अमर रहें” के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

इस मौके पर सुनील श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, चंदन चौधरी, छोटू पाठक, विजय उपाध्याय, राहुल दुबे, आनंद मिश्रा, राकेश जायसवाल, संतोष पांडे, मुन्नू पांडे, लल्लू जायसवाल, समर अग्रहरि और सुग्रीव गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Advertisement