Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं और पूर्व सैनिकों ने किया नमन

नौतनवा में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं और पूर्व सैनिकों ने किया नमन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर में 26वां कारगिल विजय दिवस अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के छपवा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता किशोर मद्देशिया ने कहा, “कारगिल विजय दिवस मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान की स्मृति का दिन है। यह अवसर हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है और हमें प्रेरणा देता है।”

इस मौके पर भाजपा नेताओं बबलू सिंह और मनोज राना ने संयुक्त रूप से कहा, “कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हम उन अमर शहीदों को नमन करते हैं जिनके बलिदान से यह ऐतिहासिक विजय संभव हो सकी।”

कार्यक्रम में भाजपा नेता विशुन देव चौरसिया, हरिशंकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, बृजेंद्र श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, बच्चू लाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नागरिक और पूर्व सैनिकगण उपस्थित रहे। सभी ने देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Advertisement