महाराष्ट्र। नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) में कुछ लोगों द्वारा जबरन घुस कर चादर चढ़ाने के प्रयास के बाद मंदिर के मेन गेट पर एक नया बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर अंग्रेजी लिखा गया है कि, “No Entrance Except Hindus’s” मतलब त्र्यंबकेश्वर मंदिर में सिर्फ हिन्दुओं को ही प्रवेश करने की अनुमति है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
मराठी के साथ गुजराती और अंग्रेजी भाषा में लगा नया बोर्ड
किसी और धर्म के लोगों का प्रवेश वर्जित है। बताया जाता है कि यह नया बोर्ड इसलिए लगाया गया है क्योंकि पुराना बोर्ड अस्पष्ट हो गया है। अब ये बोर्ड मराठी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी लगाया गया है। दीवार पर एक पुराना बोर्ड लगा हुआ था। निर्देश मराठी के साथ गुजराती और अंग्रेजी में लिखे गए थे।
शनिवार को कुछ लोगों द्वारा हुई थी चादर चढ़ाने की कोशिश
आपको बता दें कि नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) में 13 मई शनिवार को कुछ लोगों द्वारा चादर चढ़ाने का प्रयास किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया था।
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इसके साथ ही मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है।
आरोपियों की पहचान आकिल युसूफ सैयद, सलमान अकिल सैयद, मतीन राजू सैयद और सालिम बख्शू सैयद के रूप में हुई है। त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar Temple) भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ऐसे में सिर्फ हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने की ही अनुमति है।