Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Trump Hits Out At India-Russia :ट्रंप ने भारत और रूस पर साधा निशाना , दोनों देशों के अर्थव्यवस्था को कहा ‘Dead Economy’…

Trump Hits Out At India-Russia :ट्रंप ने भारत और रूस पर साधा निशाना , दोनों देशों के अर्थव्यवस्था को कहा ‘Dead Economy’…

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने भारत पर  25 परसेंट टैरिफ लगाने के साथ ही रूस के साथ व्याप्यार करने पर जुर्माना लगाने के बाद ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए भारत और रूस पर निशाना साधा है ।ट्रंप ने एक बार फिर से  भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश बताया है । इसके साथ ही उन्होने ने रशिया के साथ कारोबार  को लेकर कहा ‘इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं और ये मिलकर इसे और नीचे ले जा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ के साथ क्या करता है।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता  

इंडिया और रशिया की दोस्ती ट्रंप को मंजूर नहीं

ट्रंप  ने ये हमला तब किया जब वाशिंगटन द्वारा 1 अगस्त से भारत में 25 पेरसेंट टैरिफ लगाने के कुछ ही घंटे बाद किया।  उन्होंने भारत पर इस तरीके से निशाना साधा की इंडिया के साथ व्यापार करने वाले देश मास्को को भी नही छोड़ा। क्रेमलिन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस लगभग कोई व्यापार एक साथ नहीं करते और ऐसा ही रहना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा’मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या-क्या करता है, लेकिन वे दोनों मिलकर अपनी Dead Economies को और नीचे गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।वैसे भी ये कोई पहली बार नही है की ट्रंप ने रशिया और इंडिया को लेकर इतना कुछ कहा है। बता दें कि  रूस के एक्स प्रेसिडेंट ने ट्रंप पर निशाना साधा था जिसका जवाब ट्रंप ने अब दिया है।

Us tariff पर भारत का रौनक

भारतीय सामानों पर 25 पेरसेंट  का टैरिफ लगाए जाने और रूस के साथ कारोबार पर जुर्माने की धमकी को लेकर भारत की ओर से भी अपना रुख साफ किया गया है।  टैरिफ के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद सरकार ने अपने किसानों, उद्यमियों और MSME के हितों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई।  सरकार ने एक बयान में कहा कि India-US बीते कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
Advertisement