Tripti Dimri bought a Porsche car: बॉलीवुड अदाकारा तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) एनिमल के बाद से ही नेशनल क्रश बन गई थीं और उनके हाथ लगातार बड़ी-बड़ी फिल्में लग रही हैं। इन मूवीज के लिए तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) मोटी रकम ले रही हैं, जिसका अंदाकार इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने नीले रंग की पोर्शे गाड़ी खरीदी है।
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
तृप्ति डिमरी कुछ देर पहले ही नीले रंग की पोर्शे गाड़ी से उतरते दिखाई दी हैं, जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस तृप्ति को लगातार नई गाड़ी के लिए बधाई भी दे रहे हैं। अगर मीडिया वेबसाइट्स की मानें तो अदाकारा तृप्ति डिमरी ने हाल ही में पोर्शे गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 2.11 करोड़ रुपये है। ये कार नीले रंग की है।
अदाकारा को मुंबई में इस कार से चलते हुए भी देखा गया है, जिसके बाद इस पर पक्की मुहर लग गई है। अदाकारा तृप्ति डिमरी ने खुद फैंस को इस बात की जानकारी नहीं दी है लेकिन कार से चलते हुए उनकी वीडियोज देखकर फैंस ने खुद इसका अंदाजा लगाया है।
अदाकारा तृप्ति डिमरी को लेकर बीते दिन ही ये खबर सामने आई है कि उन्होंने प्रभास की फिल्म स्पिरिट साइन कर ली है। मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए लोगों को इस बारे में जानकारी दी है। एनिमल के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ तृप्ति की ये दूसरी मूवी है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं संदीप और तृप्ति साथ में मिलकर फिर से एक बार एनिमल वाला जादू क्रिएट करेंगे।