Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. आज लंच में ट्राई करें चांचरी की सब्जी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

आज लंच में ट्राई करें चांचरी की सब्जी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज हम आपको चांचरी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप रोटी या चावल के साथ परोस सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Til Gud Revdi : सर्दियों में बनाएं तिल की कुरकुरी रेवड़ी , सेहत और स्वाद से भरपूर

चांचरी सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

– कद्दू (लौकी या कुम्हड़ा): 1 कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
– आलू: 1 मध्यम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
– बैंगन: 1 मध्यम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
– परवल: 1/2 कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
– सरसों का तेल: 2 टेबलस्पून
– सूखी लाल मिर्च: 1-2
– राई (सरसों के दाने): 1/2 चम्मच
– कलौंजी (निगेला सीड्स): 1/2 चम्मच
– हल्दी पाउडर: 1/2 चम्मच
– नमक: स्वादानुसार
– चीनी: 1/2 चम्मच (वैकल्पिक)
– धनिया पत्ती: 1 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)

चांचरी सब्जी बनाने का तरीका

1. सब्जियां तैयार करें:
– सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

पढ़ें :- Sweet potato rabri : सर्दियों की खास मिठाई शकरकंद रबड़ी, ऊर्जा और फाइबर से भरपूर

2. तड़का लगाएं:
1. एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें।
2. तेल में सूखी लाल मिर्च, राई और कलौंजी डालकर तड़काएं।

3. सब्जियां पकाएं:
1. तड़के में कटे हुए आलू, कद्दू, बैंगन, और परवल डालें।
2. हल्दी पाउडर और नमक डालकर सब्जियों को मिक्स करें।
3. मध्यम आंच पर ढककर सब्जियों को पकने दें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि सब्जियां जले नहीं।

4. पकाने की प्रक्रिया पूरी करें:
1. जब सब्जियां आधी पक जाएं, तो थोड़ा पानी डालें और ढककर नरम होने तक पकाएं।
2. अगर आप हल्की मिठास पसंद करते हैं, तो चीनी डालकर मिक्स करें।

5. परोसने के लिए तैयार करें:
– सब्जी को धनिया पत्ती से गार्निश करें और गरमागरम परोसें।

परोसने का सुझाव:
चांचरी सब्जी को गरम चावल, रोटी, या पराठे के साथ परोसा जा सकता है। साधारण और स्वादिष्ट चांचरी सब्जी तैयार है! इसे हल्के और हेल्दी खाने के लिए बनाएं।

पढ़ें :- Weight Loss Medicine : भारत में वजन घटाने वाली दवा Ozempic लॉन्च, डायबिटीज भी करेगी कंट्रोल, जानें कीमत
Advertisement