Dhaba Style Methi Matar Malai: सर्दियों के मौसम में खाने के कई ऑप्शन होते हैं। क्योंकि हरी साग सब्जियों से बाजार पटे पड़े रहते है। सभी सब्जियां सेहत और स्वाद से भरपूर होती हैं। आज हम आपको मेथी मटर मलाई की रेसिपी बताने जा रहे है। मेथी मिनरल्स की खान है।
पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी
इसमें कैल्शियम,मैगनीशियम,विटामिन ए,विटामिन सी जैसे तमाम जरुरी पोषक तत्व पाये जाते हैं। मेथी का साग खाने से पाचन बेहतर होता है। मेथी के साग में फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाये जाते है जिससे कब्ज और पाचन की समस्या दूर होती है। खाने में भी इसका कोई जवाब नही होता। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
मेथी मटर मलाई बनाने के लिए सामग्री
मटर दाने – डेढ़ कप
मेथी भाजी – 2 कप
ताजा क्रीम – 3-4 टेबलस्पून
प्याज – 1
लहसुन कलियां – 3-4
हरी मिर्च – 1
काजू – 2 टेबलस्पून
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
अदरक कटा – 1 टी स्पून
हरी इलायची – 1
दूध – 1/2 कप
तेल – 2-3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
मेथी मटर मलाई बनाने का तरीका
पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी
मेथी मटर मलाई बनाने के लिए सबसे पहले मेथी पत्तो को साफ कर उन्हें अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद पत्ते तोड़कर डंठल अलग कर लें. फिर प्याज और हरी मिर्च बारीक काट लें। अब एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।
जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज, इलायची और दालचीनी डालकर भूनें। प्याज को तब तक भूनना है जब तक कि नरम होकर उसका रंग हल्का गुलाबी न हो जाए। जब प्याज का रंग हल्का गुलाबी हो जाए तो उसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और काजू डालकर मिलाएं।
इसके बाद सभी चीजों को चलाते हुए 2 मिनट तक भूनें। इसके बाद गैस बंद कर दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सर ग्राउंडर में डालकर ग्राइंड करें और बारीक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट बनाने के दौरान जरुरत के हिसाब से पानी भी मिक्स किया जा सकता है।
अब एक अन्य कड़ाही में 2 टी स्पून तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें तैयार किया गया पेस्ट डालें। पेस्ट को चलाते हुए तब तक भूनना है जब तक कि उसका तेल अलग न हो जाए। इसके बाद इसमें कटे हुए मेथी के पत्ते डालें और 2-3 मिनट तक और पकने दें।
इसके बाद सब्जी में मटर के दानें और स्वादानुसार नमक डालकर करछी की मदद से मिलाएं। इस मिश्रण को 2 से 3 मिनट तक और भून लें। इसके बाद इसमें आधा कप दूध और आधा कप पानी डालकर मिलाएं और करछी से मिक्स करें। अब सब्जी को तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर मेथी मटर मलाई की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे रोटी, नान या पराठे के साथ सर्व करें।