Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. आज लंच में ट्राई करें पालक की ग्रेवी वाली सब्जी वो भी सिंधी स्टाइल में, ये है बनाने का आसान तरीका

आज लंच में ट्राई करें पालक की ग्रेवी वाली सब्जी वो भी सिंधी स्टाइल में, ये है बनाने का आसान तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पालक पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसलिए अधिकतर घरों में इसका अधिक से अधिक सेवन किया जाता है। ज्यादातर लोग पालक की सुखी सब्जी ही बनाते है या फिर पालक पनीर। अब तक आपने पालक की ग्रेवी वाली सब्जी ट्राई नहीं की होगी। आज हम आपको पालक की ग्रेवी वाली सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

सिंधी स्टाइल पालक की ग्रेवी वाली सब्जी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1 पालक,
6 से 7 लहसुन,
2 से तीन मिर्ची,
एक प्याज,
एक टमाटर की प्यूरी,
आधा कप बेसन,
नमक स्वादानुसार,
2 चम्मच घी,
1 चम्मच सूखा धनिया,
1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर,
1 चम्मच गर्म मासाला

सिंधी स्टाइल पालक की ग्रेवी वाली सब्जी बनाने का तरीका

सिंधी स्टाइल पालक की ग्रेवी वाली सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर छोटे टुकड़ों में काटें। अब, गैस पर कड़ाही रखकर उसमें 2 चमच्च तेल डालें। तेल में लहसुन और मिर्ची को कददूसकस कर डालें। जब ये हल्का सुनहरा हो जाए तब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज मिलाएं। अब इसमें कटी हुई पालक मिलाएं। अब इसे ढक दें और कुछ देर तक पकने दें। जब पालक अच्छी तरह पक जाए तो उसमें टमाटर की प्यूरी डालें।

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

अब 4 चम्मच बेसन को आधा गिलास पानी में अच्छी तरह मिलाकर घोल बनाएं। अब इस घोल को सब्जी में मिलाएं। अब इसमें 2 चमच्च घी और स्वादानुसार नमक मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर, 1 चम्मच सूखा धनिया और 1 चम्मच गर्म मसाला मिलाएं। अब इसे कुछ देरी और अच्छी तरह पकाएं। जब ये गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर दें। आपकी सिंधी स्टाइल पालक की सब्जी तैयार है।

Advertisement