Recipe of brown rice biryani: संडे को कुछ स्पेशल लंच या डिनर में ट्राई करने का मन कर रहा है। तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है ब्राउन राइस बिरयानी का। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
ब्राउन राइस बिरयानी बनाने के लिए सामग्री:
ब्राउन राइस – 1 कप (भिगोया हुआ)
मिक्स वेज (फूलगोभी, गाजर, मटर, बीन्स आदि) – 2 कप
प्याज – 2 (लंबे कटे)
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
टमाटर – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 1
दही – 2 टेबल स्पून
बिरयानी मसाला – 1 चम्मच
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
हल्दी, नमक – स्वादानुसार
तेल/घी – 2 टेबल स्पून
पुदीना और हरा धनिया – थोड़ा सा
ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका
1. ब्राउन राइस को 30 मिनट भिगोकर 80% तक उबाल लें।
2. कढ़ाही में प्याज भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें।
पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...
3. टमाटर, मसाले, दही और सब्जियाँ डालें।
4. ढककर पकाएँ जब तक सब्जियाँ गलें।
5. अब पकी हुई ब्राउन राइस पर यह मसाला परतों में डालें।
6. ऊपर से धनिया, पुदीना डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट दम दें।