Rajasthani style Panchmel Khichdi: खिचड़ी को सबसे हेल्दी माना जाता है। जाता है क्योंकि यह हल्की होती है और आसानी से पच जाती है। आज हम आपको राजस्थानी स्टाइल पंचमेल खिचड़ी की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे आप बड़े चाव से खा लेंगे। एक बार खाएंगे तो बार बार खाने का मन करेगा। खाने में टेस्टी के साथ साथ हेल्दी भी है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
राजस्थानी स्टाइल पंचमेल खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री:
चावल – 1 कप
मूंग दाल – 2 टेबलस्पून
मसूर दाल – 2 टेबलस्पून
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
अरहर दाल – 2 टेबलस्पून
चना दाल – 2 टेबलस्पून
उड़द दाल – 2 टेबलस्पून
घी – 2 टेबलस्पून
हींग – 1 चुटकी
पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
जीरा – 1 टीस्पून
हल्दी – 1/2 टीस्पून
नमक – स्वादानुसार
हरी मिर्च, अदरक – बारीक कटा (वैकल्पिक)
राजस्थानी स्टाइल पंचमेल खिचड़ी बनाने का तरीका
1. सभी दालों और चावल को धोकर 30 मिनट भिगो दें।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
2. प्रेशर कुकर में घी गरम करें, हींग और जीरा डालें।
3. फिर हल्दी, हरी मिर्च और अदरक डालें।
4. भीगे हुए चावल-दाल डालें, नमक मिलाएं।
5. 4 कप पानी डालकर 3-4 सीटी आने तक पकाएँ।
6. घी डालकर गरम परोसें – साथ में पापड़ और अचार।