Turkey Israel Diplomatic Relations : ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध के बीच तुर्की ने बड़ा ऐलान कर दिया है। तुर्किए ने इज़रायल संग रिश्तों को तोड़ दिया है। खबरों के अनुसार , तुर्किए के विदेश मंत्रालय (Turkey’s Foreign Ministry) ने कहा है, “इज़रायली फोर्सेज़(Israeli Forces) द्वारा 10 फिलिस्तीनियों की हत्या किए जाने के बाद हमने इज़रायल के साथ अपने सभी राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है। तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन ( Turkey’s President Recep Tayyip Erdogan) ने कहा कि तुर्किए गणराज्य (Republic of Turkey)की सरकार इज़रायल(Government of Israel) के साथ संबंध जारी नहीं रखेगी।”
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन ने कहा कि तैयप एर्दोगन के नेतृत्व में तुर्की गणराज्य की सरकार इजरायल के साथ संबंध जारी नहीं रखेगी और विकसित नहीं करेगी। यह बयान उन्होंने सऊदी अरब और अजरबैजान के दौरे के बाद अपने विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। हालांकि तुर्की ने मई में इजरायल पर व्यापारिक प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन अब भी तुर्की के राजनयिक मिशन तेल अवीव में खुले और संचालित हैं। पिछले साल तुर्की ने अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया था, जबकि इजरायल ने सुरक्षा कारणों से अंकारा में अपना दूतावास खाली कर दिया। एर्दोगन ने यह भी कहा कि तुर्की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा में किए गए कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।