Turkey kills PKK terrorists : तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में चलाए गए हवाई अभियान में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के नौ लड़ाकों को मार गिराया है। खबरों के अनुसार, तुर्की रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे तुर्की सशस्त्र बल अपने ‘स्टील पंजों’ से आतंकवादी ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला करना जारी रखा हैं। उत्तरी इराक के हकुर्क क्षेत्र में खोजे गए नौ पीकेके आतंकवादियों को एक हवाई ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है।”
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
पीकेके और तुर्की के बीच सशस्त्र संघर्ष 1984 में शुरू हुआ था इसके बाद 2015 में फिर से शुरू हुआ। यह संगठन तुर्की क्षेत्र सहित एक स्वतंत्र कुर्द राज्य के निर्माण की मांग करता है। इसने उत्तरी सीरिया और इराक में आधार स्थापित किए हैं, जहां तुर्की सेना निशाना बना रही है उन पर ज़मीनी और हवाई हमले किये।