Turkey: तुर्की की राजधानी अंकार में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंकारा में ये आतंकी हमला तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तुसास’ के परिसर में हुआ है। इस आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन की तरफ से इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गयी है।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा में 18 की मौत, 30 लोग हुए घायल
बुधवार को आंतरिक मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि राजधानी अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के हेडक्वार्टर पर हुए भीषण विस्फोट और गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने अभी मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। हमले का अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं।