Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी नई बाईक  

TVS कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी नई बाईक  

By प्रिया सिंह 
Updated Date

TVS Radeon 2022: भारत में टीवीएस कंपनी ने अपनी नई Radeon 110 के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कीमत में भी यह काफी कम है। लेकिन कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों को लुभाने में काफी सक्षम साबित हो जाता है।

पढ़ें :- Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

TVS ने अपने इस नये बाइक में 109.7cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8.2bhp की पावर और 8.7nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार इंजन दिया है।

TVS Radeon Features

यह बाइक फीचर्स में कंपनी ने Real Time Mileage Indicator, Multi Color LCD Instrument Cluster, USB Charging Port, Service Indicator, Clock, Low Battery Indicatorऔर टॉप स्पीड जैसे फीचर्स दिए हैं।

पढ़ें :- Bridgestone New Premium Tyre Launched : इस कंपनी ने लॉन्च किया नया टायर, जानें फीचर्स
Advertisement