Viral video: इन दिनों युवाओं पर रील बनाने का ऐसा क्रेज चढ़ा है कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं करते है। इसके उदाहरण आये दिन किसी न किसी खबर में देखने को मिल जाते है जिसमें रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां बैठते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां अपनी जान पर खेल कर दो युवक खौफनाक स्टंट करते नजर आ रहे है।
पढ़ें :- मम्मी पापा कर रहे थे लड़ाई, बीच में आया बच्चा और फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी
अगर ट्रक के नीचे आ जाते … तो घर वाले ट्रक के खिलाफ मुकदमा लिखवाते , शरीर का एक भी अंग घर वाले पहचान नहीं पाते ,ऐसे लोगों की लापरवाही से लोग फंस जाते हैं.. कार्रवाई जरूर होनी चाहिए ! #viralvideo pic.twitter.com/cOPqfiu670
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 11, 2024
जिसमें दो लड़के स्कैटिंग शूज पहन कर ट्रक के साथ स्टंट करते नजर आ रहे है। वो भी बिना अपनी जान की परवाह किये। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लड़के स्केट्स शूज पहने है और ट्रक को पकड़ कर स्टंट करते नजर आ रहे है। ट्रक तेज रफ्तार में चल रही है। उनकी जरा सी चूक उनके लिए महंगी साबित को सकती है।