उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। परिवार के बाकी छह लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नयागांव में रहने वाले रामजी जायसवाल के घर में मंगलवार की रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर वालों को कुछ समझने मौका ही नहीं मिला। देखते देखते आग पूरे घर में फैल गई।
घर में मौजूद ने मदद के लिए चिल्लाना शुरु किया। शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह से घर में मौजूद लोगो को बाहर निकाला गया। आग बुझाने की कोशिश भी करते रहे और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लोगो ने घर में मौजद सदस्यों को बाहर निकाला। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।