पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां
SIAM के निदेशक जनरल राजेश मेनन (SIAM Director General Rajesh Menon) ने बताया कि “अक्टूबर 2024 में दशहरा और दिवाली दोनों प्रमुख त्योहार एक ही महीने में आए थे, जो पारंपरिक रूप से उच्च उपभोक्ता मांग उत्पन्न करते हैं, जिससे ऑटो उद्योग के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।”
पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) ने अक्टूबर 2024 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री 3.93 लाख यूनिट्स की दर्ज की, जिसमें 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि यह वृद्धि पिछले साल अक्टूबर के उच्च आंकड़े पर आधारित थी।
वाहन पंजीकरण डेटा में भी यह वृद्धि देखने को मिली, जिसमें अक्टूबर 2023 की तुलना में अक्टूबर 2024 में यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों दोनों के पंजीकरण में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। हालांकि, तिपहिया वाहनों (Three wheelers) की बिक्री पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 0.7 प्रतिशत घट गई और अक्टूबर 2024 में यह 0.77 लाख यूनिट्स रही। फिर भी पंजीकरण में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।