Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Uddhav Thackeray को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, विधानसभा स्पीकर के फैसले लेने पर लगाई रोक

Uddhav Thackeray को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, विधानसभा स्पीकर के फैसले लेने पर लगाई रोक

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना कैंप को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत दी है। उनकी ओर से अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को चुनौती दी गई थी। अदालत ने इस अर्जी पर ही सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) से कहा कि वह महाराष्ट्र  विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) को बताएं कि इस याचिका पर फैसले तक वह कोई फैसला न लें।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई के लिए बेंच का गठन करना होगा। ऐसे में अर्जी को लिस्टेड करने के लिए कुछ वक्त चाहिए। कल इस पर सुनवाई नहीं हो सकती है। भले ही अदालत ने अर्जी को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है, लेकिन स्पीकर के फैसले लेने पर रोक लगाकर उद्धव कैंप को फौरी राहत जरूर दी है।

Advertisement