Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चुनाव आयोग के फैसले पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा-ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी

चुनाव आयोग के फैसले पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा-ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे खींचतान के बीच शुक्रवार चुनाव आयोग का बड़ा फैसला आया है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद “शिवसेना” (Shiv Sena) और पार्टी का प्रतीक “धनुष और बाण” एकनाथ शिंदे गुट  (Eknath Shinde ) के पास रहेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेसवार्ता की है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

उन्होंने चुनाव आयोग के इस फैसले पर कहा कि, मैंने कहा था कि ईसीआई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फैसला नहीं देना चाहिए। यदि विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर पार्टी का अस्तित्व तय किया जाता है, तो कोई भी पूंजीपति विधायक, सांसद खरीद सकता है और मुख्यमंत्री बन सकता है।

साथ ही कहा कि, हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) पर भी निशाना साधा। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि, शिंदे ने धनुष—बाण को चोरी किया है। शिंदे गुट को पता था कि उनके पक्ष में फैसला आयेगा। साथ ही कहा कि ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी।

 

पढ़ें :- सीएम योगी के निर्देश पर अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान चलाएगा परिवहन विभाग
Advertisement