Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. श्रवण कुमार राठौड के निधन पर भावुक हुए उदित नारायण, कहा- कुम्भ जाने से मैंने मना किया था

श्रवण कुमार राठौड के निधन पर भावुक हुए उदित नारायण, कहा- कुम्भ जाने से मैंने मना किया था

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: 90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में है। इसी बीच मशहूर सिंगर उदित नारायण ने श्रवण से हुई अपनी आखिरी बात के बारें बताया है।

पढ़ें :- Cannes 2024: फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने खुद 1 महीने में स्ट्रेच किया गाउन, जाने यूपी से कान्स तक का कैसा रहा सफ़र

उन्होंने अपने बयान में कहा कि आखिरी बार जब श्रवण से बात हुई तो वह हरिद्वार में कुंभ मेले में था और मुझे कुंभ का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा कि जब मैं मुझे श्रवण के कुंभ जाने की बात पता चला तो मैं थोड़ा डर सा गया क्योंकि मेरे मन में यह सवाल उठा कि श्रवण हेल्थ की परेशानी से जूझते हुए भी कैसे कुंभ जा सकते हैं जबकि स्थिती इतनी भयानक है।

वरुण धवन के जन्मदिन पर सेलिब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं, अर्जुन कपूर ने ‘मोगली’ से की तुलना अपने बातचीत के दौरान उदित ने कहा कि श्रवण भाई से मेरी बात हुई थी और उन्होने बताया था कि वो पवित्र स्नान के लिए कुंभ मेले आए हैं। उन्होंने मुझे भी कुंभ आने के कहा था।

हालांकि उनके फोन काटने के बाद मुझे ऐसा लगा कि वो महामारी के दौरान वहां क्यों गए हैं। जबकि पहले से ही उनके कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। दूसरों की बात मानें बिना वो वहां चले गए और आज हम अकेले हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ पति रितेश के खातिर राखी सावंत ने खाई अपनी मां की कसम, जानिए माजरा? अपने निधन के पहले श्रवण अपनी वाइफ के संग कुंभ मेले में भाग लेने गए थे और लौटने पर कोविड-19 पाए। इन दोनों के अलावा उनके दोनों बेटों का भी टेस्ट कराया गया, जिसमें उनका बड़ा बेड़ा पॉजिटिव आया। श्रवण का परिवार अभी भी अस्पताल में है।

पढ़ें :- Nawazuddin Siddiqui Birthday Special: कभी 2 या 3 रु के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी शादियों में करते थे डांस, ऐसे बदली किस्मत
Advertisement