Ukraine : रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के गृहनगर में रात के समय एक होटल पर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) दागी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा कि मध्य यूक्रेन के क्रीवी रीह में स्थित होटल पर हुए हमले से ठीक पहले यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों सहित एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक अंदर घुसे थे। उन्होंने हालांकि नहीं बताया कि ये लोग उन 31 घायलों में शामिल थे या नहीं। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 112 शाहिद और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलें दागीं।
पढ़ें :- Indonesia Fire : इंडोनेशिया की बिल्डिंग में लगी आग , 22 लोगों की मौत के बाद लोगों को निकालने का काम जारी
यह शहर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर ज़ेलेंस्की का गृहनगर है। वे वर्तमान में यूरोपीय संघ के आपातकालीन शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं , जहाँ उन्होंने यूरोपीय नेताओं को उनके “मजबूत समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया है।