Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ultraviolette Electric Scooter : अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, 50,000 लोगों ने किया बुक

Ultraviolette Electric Scooter : अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, 50,000 लोगों ने किया बुक

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ultraviolette Electric Scooter : अल्ट्रावॉयलेट ने इस महीने की शुरुआत में अपना पहला स्कूटर लॉन्च किया था, जिसका नाम टेसेरैक्ट है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने खुलासा किया है कि उसे टेसेरैक्ट के लिए 50,000 से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। महज 14 दिनों में इतनी बुकिंग मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राहकों को यह स्कूटर बहुत पसंद आ रहा है।

पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता

आवागमन के तरीके में एक क्रांति
अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने इस अभूतपूर्व मांग पर टिप्पणी की: “टेसेरैक्ट को मिली प्रतिक्रिया बिल्कुल अभूतपूर्व रही है। सिर्फ़ दो हफ़्तों में 50,000 प्री-बुकिंग पार करना वाकई एक उन्नत मोबिलिटी समाधान की चाहत को दर्शाता है। टेसेरैक्ट सिर्फ़ एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है – यह लोगों के आवागमन के तरीके में एक क्रांति है।”

रेंज
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 261 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जो कि IDC क्लेम्ड रेंज है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 hp की पावर देती है, जिससे यह स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

टॉप स्पीड
इसकी टॉप स्पीड 125 kmph है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 100 रुपये में 500 किलोमीटर तक चल सकता है, जो कि बहुत ही किफायती है।

पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 :  नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी
Advertisement