फतेहपुर। यूपी (UP) के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में 25 हजार के इनामी बदमाश जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) को गिरफ्तार किया गया है। उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) के बाद जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) का नाम चर्चा में आया था। इस मामले को लेकर पिछले दिनों फतेहपुर (Fatehpur) में सर्च ऑपरेशन (Search Operation)चलाया गया। जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) फरार हो गया था।
पढ़ें :- नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर नोएडा ले जाकर महीनों तक किया गैंगरेप, विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
इसके बाद फतेहपुर में उसके भाई के मकान पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अब जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) को गिरफ्तार किया। जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) के दाएं पैर में गोली लगी है। जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) को माफिया डॉन अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmed)का करीबी बताया जाता है। उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में हत्यारों की मदद का आरोप इस पर लगा है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
#UmeshPalCase #atiqueahmad #JarrarAhmed #Fatehpur #UttarPradesh
अतीक अहमद के करीबी 25 हजार के इनामी जर्रार अहमद की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। पिछले दिनों जर्रार के भाई के घर पर फतेहपुर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया था। उमेश पाल मर्डर केस को लेकर कार्रवाई। pic.twitter.com/K66bMEbQF6— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 26, 2023
पढ़ें :- Video-संदूक में बंद मिली पत्नी की मोहब्बत, बगैर कपड़ों के छिपा बैठा था प्रेमी
जर्रार एनकाउंटर मामले (Encounter of Jarrar Ahmed) में पुलिस की ओर से जानकारी साझा की गई है। फतेहपुर पुलिस (Fatehpur Police) के अनुसार, जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) की तलाश लगातार चल रही थी। पुलिस को खखरेरू थाना क्षेत्र में जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) का लोकेशन पता चला था इसके बाद खखरेरू पुलिस और स्वाट टीम प्रथम ने उसकी गिरफ्तारी का ऑपरेशन चलाया पुलिस के एक्शन को देखते ही जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) के दाएं पैर में गोली लगी। शातिर माफिया अपराधी अतीक अहमद (Atique Ahmed) का करीबी और 25000 का इनामी बदमाश जर्रार अहमद (Jarrar Ahmed) को इसके बाद पुलिस के कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने दी एनकाउंटर की जानकारी
फतेहपुर पुलिस की ओर से बताया गया है कि जर्रार अहमद के पास से हथियार और गोली- बारूद भी बरामद किया गया है। उसके कब्जे से एक एनपी बोर राइफल, दो खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खखरेरू पुलिस और स्वाद टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इससे उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को अहम सुराग जुटाने में मदद मिल सकती है। पुलिस के अनुसार, खखरेरू थाना क्षेत्र के कुल्ली गांव में यह एनकाउंटर हुआ है। माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जर्रार अहमद के साथ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या समेत 8 केस हैं दर्ज
जर्रार अहमद हत्या का आरोपी है। उसके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस अधिकारी ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल्ली गांव के जंगलों में काले बाबा की मजार के पास स्वाट टीम और खखरेरू थाना पुलिस ने कार्रवाई की। जर्रार के पिता और दोनों भाइयों पर भी कार्रवाई हुई है। पिछले दिनों जर्रार अहमद के भाई मोहम्मद अहमद ने सरेंडर किया था। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए थे। वह अभी जेल में बंद है।
पढ़ें :- मुझे ड्रम में भरती इससे पहले मैंने उसे ही ठिकाने लगा दिया, रशीद ने पत्नी नाजरीन की गला दबाकर की हत्या
फतेहपुर एसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे ऑपरेशन को चलाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जर्रार अहमद हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से भी अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।