पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में साइबर थाने की पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 270 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा लैपटाप-कम्प्यूटर व अन्य सामान बरामद हुए हैं। मामा-भांजे के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर साइबर फ्राड व फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मुखबिर के जरिए साइबर थाना को सूचना मिली कि जिले में जरूरतमंदों को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इसके बदले उनसे मोटी रकम भी वसूल की जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। भिटौली थाना में दबिश देकर पकड़ा गया फर्जी वेबसाइट से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में ठोस सुराग मिलने के बाद साइबर पुलिस ने शनिवार की रात में भिटौली थाना क्षेत्र में टीम के साथ दबिश देनी शुरू कर दी। कई गांव से संदिग्ध उठाए गए। इस मामले में भिटौली थाना क्षेत्र के बिन्दवलिया गांव निवासी करन उर्फ सुल्लर पुत्र स्व. रामदरश व बेलवा बुजुर्ग निवासी अनुज राज पुत्र अमरजीत निवासी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आपस में मामा-भांजे हैं। आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि दोनों मामा-भांजे फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर साइबर/आनलाइन फ्राड करते थे। इस मामले में दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट व बीएनएस की कई धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 267 जन्म प्रमाण पत्र व तीन मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद साइबर पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर, एक मानीटर, एक सीपीयू, की-बोर्ड, लैपटाप चार्जर, प्रिंटर केबल, दो यूएसबी केबल, एक सीपीयू केबल व 267 कुटरचित जन्म प्रमाण पत्र व 3 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किया गया। पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, एसआई अमित यादव, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए प्रफुल्ल यादव, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल पियूषनाथ तिवारी व लाल बहादुर यादव शामिल रहे। सोमेन्द्र मीना,एसपी महाराजगंज ने बताया जिले में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से कूटरचित ढंग से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना मिली थी। साइबर थाना की टीम ने जांच के बाद साक्ष्य के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया, जहां से दोनों जेल भेज दिए गए।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- महराजगंज में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले मामा-भांजे दबोचे गए
महराजगंज में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले मामा-भांजे दबोचे गए
By विजय चौरसिया
Updated Date