नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024 पेश किया है। इस बजट के आने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बजट को लेकर मोदी सरकार को घरेा है। उन्होंने कहा कि, बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। IIM और IIT जैसे देश के बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे हैं। बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई विजन है, न कोई योजना।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि, भारत की जनता जिन दो सबसे बड़ी मुसीबतों का सामना कर रही है, वो है बेरोजगारी और महंगाई। केंद्र सरकार के बजट में इन दोनों मुसीबतों से निपटने के क्या उपाय हुए? बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। IIM और IIT जैसे देश के बड़े-बड़े संस्थान प्लेसमेंट की चुनौती से जूझ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, बजट में नई नौकरियां सृजित करने और बेरोजगारी से निपटने का न तो कोई विजन है, न कोई योजना। सबसे बड़ा दुर्भाग्य कि वित्त मंत्री जी ने बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोला।
उन्होंने ये भी लिखा कि, इसी तरह, महंगाई से जूझ रही आम जनता को भी इस बजट से निराशा हाथ लगी। आम गरीब और मध्य वर्ग पिछले दस सालों से राहत के इंतजार में है। मिडिल क्लास को कोई टैक्स राहत नहीं दी गई। महंगाई और बेरोजगारी रोक पाने में नाकाम भाजपा सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है।