Union Budget 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए उन्होंने गरीबों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। वित्तमंत्री ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को एक साल के लिए आगे बढ़ाए जाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अगले एक साल तक लोगों को फ्री में राशन मिलता रहेगा।
पढ़ें :- GST Council 55th Meeting: आज जैसलमेर में केंद्रीय वित्तमंत्री करेंगी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग; ये चीजें हो सकती हैं महंगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है। बजट में हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है। हमारी कोशिश युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की है।
मोदी सरकार के दूसरे र्कायकाल का है आखिरी बजट
बता दें कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये दूसरा बजट है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ये बजट पेश किया जाएगा। यही वजह है कि देश के लोगों को इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं।