नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। अब चिराग को जेड कैटेगरी की सुरक्षा (Z Category Security) देने का फैसला किया है। बताया गया है कि इससे पहले चिराग को एसएसबी (SSB) के कमांडो की सुरक्षा मिली हुई थी। हालांकि, जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी (Z Category Security) मिलने के साथ ही अब उन्हें सीआरपीएफ (CRPF) के जवान सुरक्षा देंगे।
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
जेड कैटेगरी की सुरक्षा (Z Category Security) में चिराग के आसपास 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। इनमें सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के अलावा चार से पांच एनएसजी कमांडो और कुछ पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट गाड़ी, एक पायलट वाहन और यात्रा के दौरान सुरक्षा के अलग-अलग दायरे तय कर दिए जाते हैं। इसके अलावा उनके घर पर 10 सशस्त्र गार्ड तैनात होंगे। चिराग को कई और जवानों की तरफ से सुरक्षा मिलेगी।