लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कुछ ही महीनों में उन्होंने कई बड़े काम करके पीलीभीत की तस्वीर बदल दी है। अब पीलीभीत के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। दरअसल, लंबे समय से पीलीभीत से लखनऊ और गोरखपुर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे। अब उनकी ये मांग पूरी हो गयी है। मैलानी से चलकर गोरखपुर जाने वाली ‘मैलानी एक्सप्रेस’ अब पीलीभत से चलेगी।
पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास
गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस के पीलीभीत तक विस्तार के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को हृदय से धन्यवाद!
यह ऐतिहासिक कदम पीलीभीत क्षेत्र की प्रगति में एक और मील का पत्थर साबित होकर पीलीभीत के विकास और यात्रा सुविधा को नई ऊंचाई… pic.twitter.com/806MsP5XNy
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) January 15, 2025
पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी
सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस के पीलीभीत तक विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को हृदय से धन्यवाद। यह ऐतिहासिक कदम पीलीभीत क्षेत्र की प्रगति में एक और मील का पत्थर साबित होकर पीलीभीत के विकास और यात्रा सुविधा को नई ऊंचाई देगा।