पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिला महिला अस्पताल में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काट कर अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ,प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साअधीक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके, चिकित्सकों की समस्या से मुक्ति मिले और सदर अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। आज अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालन शुरू हो जाने से मरीजो को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी. जिसका लाभ हमारी गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। गरीब परिवार के लोगो को बाहर नही जाना होगा और पैसों की भी बचत होगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुधार किया है और गरीबो को मुफ्त इलाज मिले इसके लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया है. जिसमे 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है वही आभा कार्ड का भी बनाना शुरू कर दिया जिसमें 2 लाख तक का इलाज मुफ्त हो सकेगा। आज जो सुविधाएं हमारे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल रही है पूर्व की सरकारों ने कत्तई चिंता नही की।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने इस अवसर पर नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, प्रधान टीटू राय, गौतम पटेल, अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, डॉ ए बी मिश्रा, डॉ ज्योत्सना ओझा मिश्रा ,देवेश पांडेय, जय प्रकाश मिश्रा के अलावा तमाम स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट