लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल सपा को अपना समर्थन दिया है। पार्टी हाईकामन के इस निर्णय के खिलाफ फूलपुर से कांग्रेस नेता सुरेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था। अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने के मामले में कांग्रेस ने पार्टी के गंगापार अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सुरेश को तीन दिन पहले पदमुक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनसे 25 अक्टूबर तक जवाब मांगा गया था। निर्धारित तिथि बीत जाने के बावजूद जवाब न मिलने पर कांग्रेस अनुशासन समिति ने सुरेश को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा विधानसभा उपचुनाव-2024 में फूलपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध सुरेश यादव जी द्वारा अपना नामांकन करने सम्बन्धी मामले को लेकर दिनांक 25-10-2024 को दिये गये नोटिस के परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन… pic.twitter.com/LmUUNPcuX7
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 28, 2024
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य
कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा विधानसभा उपचुनाव-2024 में फूलपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध सुरेश यादव जी द्वारा अपना नामांकन करने सम्बन्धी मामले को लेकर दिनांक 25-10-2024 को दिये गये नोटिस के परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को आपका अभी तक कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। अस्तु उन्हें तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।
सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को बनाया प्रत्याशी
उप चुनाव में फूलपुर विधानसभा की सीट समझौते के तहत सपा के खाते में गई है। सपा ने यहां से पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है। मुज्तबा ने अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है। इसके विपरीत पार्टी से बगावत करते हुए सुरेश ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर दिया था। वहीं, अब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्त दिखा दिया है।