UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है। हालांकि, ज्यादातर सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि, जल्द ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी, जिसके बाद इसका एलान होगा। सूत्रों की माने तो एक से दो दिनों में सभी नामों का एलान हो जाएगा।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दरअसल, उपचुनाव में भाजपा पीडीए को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी। इसमें पिछड़े और दलित चेहरों को ज्यादा मौका मिल सकता है। सूत्रों की माने तो मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से शेफाली सिंह और रामवीर सिंह में किसी एक को भाजपा प्रत्याशी बना सकती है। वहीं, फूलपुर सीट से दीपक पटेल को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है। इसी तरह अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद और अवधेश द्विवदी से किसी को भाजपा प्रत्याशी बना सकती है। इसके साथ ही मिर्जापुर की मंझवा से सुचिस्मिता मौर्य का पलड़ा भारी है। उम्मीद है कि, भाजपा उन्हें उपचुनाव में टिकट दे सकती है।
इन सीटों पर होगा होना है चुनाव
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।