Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. UP Cold Wave Attack : पहाड़ों पर बर्फबारी यूपी वालों के लिए बनेगी मुसीबत! तापमान में भारी गिरावट और बारिश का अलर्ट

UP Cold Wave Attack : पहाड़ों पर बर्फबारी यूपी वालों के लिए बनेगी मुसीबत! तापमान में भारी गिरावट और बारिश का अलर्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Cold Wave Attack : यूपी के कई जिलों में ठंड व शीतलहर (Cold Wave) के साथ बारिश ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बीते रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से तामपान नीचे रहा। हालांकि, आने वाले दिनों में प्रदेश में लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते मैदानी में क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। जिसके चलते यूपी के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने भी 8 जनवरी को प्रदेश के आगरा, मथुरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी समेत आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में सोमवार को मौसम के शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है।

पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी यूपी की कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। 9 जनवरी को प्रदेश में कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी, लखनऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर व आसपास के इलाकों में आज कोहरा छाया रह सकता है।

पढ़ें :- Indigo Airlines flights cancelled:  इंडिगो एयरलाइंस का यात्रियों को बड़ा झटका, दिल्ली से आज की सभी घरेलू उड़ानें रद्द
Advertisement