लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में अभ्यार्थी सड़कों पर उतर आए हैं। अभ्यार्थी दोबारा पेपर कराने की मांग कर रहे हैं। ईको गार्डन पार्क में सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि, पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो गए थे।
पढ़ें :- NEET Paper Leak : SC का NTA को आदेश, 20 जुलाई को वेबसाइट पर डालें छात्रों का स्कोर, अगली सुनवाई 22 जुलाई को
सभी अभ्यार्थी हाथों में होर्डिंग और बैनर लिए हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी तरफ से यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा कराने की मांग की जा रही है। इनका कहना था कि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है। पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगह हुआ है। इसलिए यह एग्जाम फिर से करवाया जाए।
वहीं, पेपर लीक के आरोपों पर यूपी पुलिस विभाग ने एक नोटिस जारी करके शुक्रवार शाम छह बजे तक इससे जुड़े सबूत मांगे हैं। नोटिस में कहा गया है कि शिकायत करने वाला अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और पेपर लीक से जुड़े सबूत दी गई ईमेल आईडी पर मेल करे।