लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बार फिर देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एन जी (Divisional Commissioner Ravi Kumar N G) को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) का सीईओ बनाया गया है। सचिव नगर विकास रंजन कुमार (Secretary Urban Development Ranjan Kumar) का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है। ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) से ग्रेटर नोएडा CEO पद हटाया गया। हालांकि वह नोयडा अथॉरिटी की CEO बनी रहेगी।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी
योगी सरकार (Yogi Government) लगातार पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय स्तर के पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों का तबादला कर रही है। इनमें जिले के स्तर अधिकारी से लेकर कमिश्नरी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। अब तक कई जनपदों के पुलिस कप्तान से लेकर कलेक्टरों का तबादला हो चुका है। बड़े पैमाने पर मंडलायुक्त भी इधर से उधर किए गए हैं।
इनका भी हुआ तबादला
रविवार 9 जुलाई को शासन की ओर से जारी आदेश में जिन अन्य सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, वो हैं रवींद्र कुमार और रंजन कुमार। रवींद्र कुमार को नगर विकास विभाग (Urban Development Department) का सचिव बनाया गया है। वहीं, रंजन कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का सचिव (Secretary of Medical Health Department) बनाया गया है।
जानें कौन हैं ऋतु माहेश्वरी ?
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
यूपी सरकार (UP Government) की ओर से जो तबादले की लिस्ट जारी की गई है, उनमें सबसे चर्चित नाम है महिला आईएएस अधिकारी ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) का। माहेश्वरी पिछले दिनों चर्चा में तब आई थीं, जब कोर्ट ने उन्हें 1 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था। ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) 2003 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनी थीं। 2022 में उन्हें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ (CEO) बनाया गया था। ऋतु इससे पहले गाजीपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत और अमरोहा में डीएम के तौर पर काम कर चुकी हैं।