Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IAS Transfer : यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला, एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए

UP IAS Transfer : यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला, एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी (ACS Finance Prashant Trivedi ) को हटा दिया है। वह आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे। इसकी जगह उन्हें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : सुधीर कुमार बने कानपुर के नए नगर आयुक्त, दो महिला IAS और कई PCS इधर से उधर

वहीं लंबे समय से तैनात   कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर (Kanpur Divisional Commissioner Rajshekhar) का भी तबादला कर दिया गया है।  राजशेखर को सचिव (कृषि) बनाया गया है। लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं।

प्रशांत त्रिवेदी को अपर मुख्य सचिव वित्त के पद से हटाने के पीछे उनका वर्ष 2019 में आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिले में नाम आना वजह बताया जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। इससे पहले इस मामले की जांच एसटीएफ के हवाले थी।

मामले में तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों रिश्वत लेने का आरोप है। धर्म सिंह सैनी पर तो अपने बंगले पर एक करोड़ पांच लाख रुपए लेने का आरोप लगाया गया है। वहीं प्रशांत त्रिवेदी पर 25 लाख रुपए लेने का आरोप है। हालांकि अभी आरोपों को लेकर पुष्टि नहीं हुई है।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले को बेहद गंभीर करार दिया है। इसके मद्देनजर अब सीबीआई मामले की गहन पड़ताल करेगी। कोर्ट ने इस मामले को एक अगस्त को सूचीबद्ध करने का आदेश देकर उसी दिन सीबीआई को हलफनामे पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। ऐसे में ये तारीख बेहद अहम होगी, जिसमें सीबीआई की रिपोर्ट को लेकर यूपी में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। वहीं इस प्रकरण में फर्जी तरीके से दाखिला लेने वाले करीब 890 छात्रों को निलंबित किया जा चुका है।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, फिरोजाबाद के ये होंगे नए डीएम
Advertisement