UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए चल रही मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 27 सीटों के लिए हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग रायबरेली में हुई। यहां पर 99.35 फीसदी वोट डाले गए। वहीं, सबसे कम वोटिंग रामपुर में 95.59 फीसदी हुआ।
पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
बता दें कि, यूपी एमएलसी चुनाव के लिए 36 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें से 9 सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत हासिल की थी। वहीं, 27 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई है। इस चुनाव में कई जगहों पर भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है। सपा की तरफ से चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है।
जानिए कहां हुआ कितना मतदान
बता दें कि, यूपी एमएलसी चुनाव में रायबरेली 99.35 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, सहारनपुर में 96.87, संभल में 96.67, बरेली में 98.39, अमरोहा में 99.26, बाराबंकी में 99.16, झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94, कुशीनगर में 98.31, आजमगढ़-मऊ में 99.2, गोंडा में 98.28, उन्नाव में 99.16 और गाजीपुर में 98.88 फीसदी मतदान हुआ है।