Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 21 साल पुराने मामले में मुख्तार पर शिकंजा, कोर्ट ने किया तलब

यूपी: 21 साल पुराने मामले में मुख्तार पर शिकंजा, कोर्ट ने किया तलब

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। करीब 900 किमी का सफर तय करके मुख्तार को यूपी पुलिस तड़के 4:30 बजे बांदा जेल लेकर पहुंची थी। यूपी आते ही मुख्तार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

पढ़ें :- कपिल सिब्बल चुने गए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई

एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने 21 साल पुराने मामले में मुख्तार को तलब किया है। इसके लिए कोर्ट ने 12 अप्रैल की तारीख को तय किया है। मुख्तार के साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों को भी तलब किया गया है। एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने पहले भी तलब होने का आदेश दिया था, लेकिन मुख्तार अंसारी पेश नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि मुख्तार और उसके गुर्गों आलम, यूसुफ चिश्ती, लालजी यादव और कल्लू पंडित पर लखनऊ जेल के कारापाल और उप कारापाल से गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने व पथराव करने का आरेाप है। वहीं, इस मामले में मुख्तार के गुर्गे चिश्ती और आलम पहले से ही जेल में बंद हैंं।

वहीं, कल्लू पंडित और लालजी यादव जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में कोर्ट ने कई बार मुख्तार को पेश करने का आदेश दिया था लेकिन उसे पेश नहीं किया जा रहा था जिसके चलते आरोपियो पर आरोप नहीं तय हो पा रहे थे।

 

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:बढ़ रही MDH-Everest की मुश्किलें,नेपाल ने मसालों पर लगाया बैन
Advertisement