UP Congress President: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अजय कुमार लल्लू ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ये पद अभी तक खाली था। हालांकि, लंबे समय बाद यूपी कांग्रेस को नया अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के रूप में मिल गया। इसके साथ ही छह प्रान्तीय अध्यक्ष भी बनाए गए हैं, जिसमें नकुल दुबे, नसीमद्दीन सिद्दकी समेत अन्य नाम शामिल हैं।
पढ़ें :- सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर गिरा सौ साल पुराना पुल, क्रेन से हटाते समय हुआ हादसा
बसपा से कांग्रेस में आए हैं खाबरी
बता दें कि, बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) कभी बसपा के कद्दावर नेता कहे जाते थे। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मात खाने के बाद बृजलाल खाबरी ने 2016 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। हालांकि इससे पहले वे दो बार बसपा की ओर से सांसद रह चुके थे। खाबरी पेशे से वकील हैं।
इनको बनाया गया प्रान्तीय अध्यक्ष
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को सौंपी गई है। इसके साथ नसीमुद्दीन सिद्दकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव (इटावा) और योगेश दीक्षित को प्रान्तीय अध्यक्ष बनाया गया है।