उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंधी बाजार में मंगलवार की तड़के सुबह चाय की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी देखते ही देखते छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से टोरेंट पावर के बॉक्स में शार्ट सर्किट होना बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
UP News: आगरा के सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आयी कई दुकानें pic.twitter.com/vSWn3T5LhZ
— princy sahu (@princysahujst7) March 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली के सिंधी बाजार में कपड़े, फैशन,चश्मा और खाने पीने आदि की दुकानें है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अमित गाबा की किशन लाल नवीन कुमार बर्तन वाले की दुकान पर टोरेंट पावर बाक्स में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
दुकान में लकड़ी के पार्टीशन होने से कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं। धीरे-धीरे कुल छह दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। जिसमें अशोक आप्टिकल, रेडीमेड कपड़े वाले, दुर्गा बैंगल, काजल सूट कलेक्शन, भवानी गारमेंट्स, एम ट्यूब दुकान को आग ने चपेट ने ले लिया। एफएसओ सोम दत्त सोनकर ने बताया आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था।