UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। दीपावली से पहले ही सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 30 अक्टूबर तक भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
जारी किए गए पत्र में उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज व चित्र गुप्त जयंती के त्योहार के कारण सरकार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 30 अक्टूब को जारी कर दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।