Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बरेली में दबंगों ने ​पुलिसकर्मियों पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

UP News: बरेली में दबंगों ने ​पुलिसकर्मियों पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: दीपावली की रात बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र में दबंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस गश्त के दौरान दबंगों ने उन पर हमला किया और डंडे से पुलिसकर्मियों की पिटाई की। वहीं, इस दौरान दबंगों से बचने के लिए एक पुलिसकर्मी ने खुद को मंदिर में बंद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे। बताया जा रहा है, यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान दारोगा ने लोगों से वहां जुटे होने का कारण पूछा और उन्हें अपने अपने घर जाने की बात कही। बताया जा रहा है, इसी बात पर दबंग भड़क गए और पुलिस से मारपीट करने लगे।

वहीं, अब पुलिस वीडियो के जरिए आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश क रही है। कुछ नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी।

 

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
Advertisement