Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कोविड के बढ़ते मामलों को बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

UP News: कोविड के बढ़ते मामलों को बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट किया है। कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर शुक्रवार को यूपी सरकार ने सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक, इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा।

पढ़ें :- यूपी के संभल में बवाल: पुलिस पर पत्थरबाजी, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले, स्थिति तनावपूर्ण

इसके साथ ही खांसी, जुकाब, बुखार व श्वांस संबंधी रोगियो पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। इन मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा। साथ ही क्रिसमस व नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्त्रां व मॉल में लोगों की भीड़ जुटेगी। इससे संक्रमण के प्रसार की आशंका है। इसको देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।

Advertisement