आगरा। यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) के महिला थाने में पति की हरकतों और ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति नशीली गोलियां खिलाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण (Physical Abuse) करता है। विरोध पर मारपीट करता है।
पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
महिला की 2019 में हुई थी शादी
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2019 में राजस्थान के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुराल वाले मारपीट करते हैं। परेशान होकर कई बार मायके आ गई तो उन्होंने भी हर बार वापस पति के साथ भेज दिया। पति के साथ रहने से मना किया तो भी उत्पीड़न किया गया। पति कहता है कि ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’
कमरे में बंद कर पिटाई
पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया कि 14 फरवरी को पति और अन्य ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर लाठी, डंडे और लोहे की सरिया से पिटाई की। वो चीखती रही, लेकिन ससुराल वालों को रहम नहीं आया। इसके बाद उसे कमरे में ही बंद कर दिया गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस-एसटीएफ ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को किया ढेर, पीड़ित परिवार ने बांटी मिठाई, योगी का जताया आभार
घर से भाग निकली
पीड़िता ने बताया कि वो मौका देखकर वहां से अपनी बेटी के साथ जान बचाकर भाग निकली। इस दौरान ससुराल वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वो किसी के हाथ नहीं लगी। पीड़िता थाने न पहुंच पाए, इसके लिए भी ससुराल वालों ने काफी प्रयास किया। इसलिए वो चुपके से थाने पहुंची।
पुलिस को सुनाई आपबीती
पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकरअपने साथ हुई बर्बरता की कहानी पुलिस से बयां की। पीड़िता ने बताया कि मायके वाले भी उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।