Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: संभल में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर, पुलिस अधिकारियों ने की मंदिर की साफ-सफाई

UP News: संभल में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर, पुलिस अधिकारियों ने की मंदिर की साफ-सफाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान करीब 46 वर्षों से बंद भगवान शिव का मंदिर मिला है। ये मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया। वहीं, इसके के बाद जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और कुंए की खुदाई शुरू कराई गई है। डीएम पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

डीएम ने बताया कि आज सुबह एक तलाशी अभियान चलाया गया है। इस दौरान बिजली चोरी की बात सामने आई। इस बीच इलाके में मदिर के बंद होने की बात सामने आई। इस पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। मंदिर के द्वार खुलवाए गए। मंदिर की साफ सफाई की। जेसीबी से खोदाई पर कुआं भी मिला है। डीएम ने कहा कि अवैध कब्जादारों का ऐक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोगों को पाबंद किया जाएगा।

अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी
वहीं, शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है। प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों, नालों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

 

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
Advertisement