Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने बरामद किए चार टाइम बम, एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

UP News: मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने बरामद किए चार टाइम बम, एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने चार टाइम बम बरामद किए हैं। एक आरोपी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जावेद बताया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस की टीम अब जावेद से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बताया गया कि ये टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक जावेद नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार टाइम बोलत बम (आईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। कहा जा रहा है कि, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। आरोपी ने बताया कि खालापारा इलाके की रहने वाली एक महिला के ऑर्डर पर उसने ये बम तैयार किए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि, जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारियां मिल सकती हैं।

 

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement