UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियों ने निकाय चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बयान आया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश
1. यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालाँकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफ़ादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है ।
— Mayawati (@Mayawati) May 2, 2023
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यूपी निकाय चुनावों के तहत चार मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव हेतु हालांकि विरोधी पार्टियों ने साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक़ व दायित्व के प्रति वफ़ादार व ईमानदार रहकर ही वोट डालना है’।
पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
2. साथ ही, इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील।
— Mayawati (@Mayawati) May 2, 2023
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ‘साथ ही, इस चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने लुभावने वादों, हवा हवाई बातों तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन वोटरों को इनके बहकावे में न आकर अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बीएसपी उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील’।