HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने अब आनन्द कुमार नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, बताई ये वजह

मायावती ने अब आनन्द कुमार नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, बताई ये वजह

बहुजन समाज पार्टी (BSP)  सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पहले अपने भतीजे आकाश आनन्द (Akash Anand) को नेशनल कोआर्डिनेटर (National Coordinator) पद से हटाया। इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बीएसपी (BSP)  से ही बाहर कर दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP)  सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पहले अपने भतीजे आकाश आनन्द (Akash Anand) को नेशनल कोआर्डिनेटर (National Coordinator) पद से हटाया। इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बीएसपी (BSP)  से ही बाहर कर दिया। इसके साथ ही आकाश आनन्द (Akash Anand)  के पिता व बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार (BSP National Vice President Anand Kumar) को बीते दो मार्च को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया दिया।

पढ़ें :- मायावती के घर आखिर ऐसा क्‍या हुआ जब दनदनाते घुसे NSG कमांडो? सायरन बजाती एंबुलेंस हुई दाखिल, भारी पुलिसबल तैनात

इसके बाद बुधवार पांच मार्च को यह कहते हुए नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया कि आनन्द कुमार (Anand Kumar) काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद कार्यरत हैं, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है।

पढ़ें :- UP News : माया ने BSP की नींव रखने वाले नेताओं को 30 साल में निकाल 'फेंका', देखें लिस्ट

मायावती (Mayawati) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है।

मायावती (Mayawati) ने बताया किक इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल (Randhir Beniwal) ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

पढ़ें :- आकाश आनंद के बयान से आग बबूला मायावती ने अब पार्टी से ही कर दिया आउट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...