Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Power Cut : प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती से यूपी में हाहाकार, गोमती नगर विस्तार में 4 घंटे से बिजली गुल

UP Power Cut : प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती से यूपी में हाहाकार, गोमती नगर विस्तार में 4 घंटे से बिजली गुल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: एक तरफ जहां भगवान सूर्य आग उगल रहे हैं। हालात ये हैं कि झुलसा देने वाली गर्मी में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद दिन हो या रात बिजली कटौती जारी है। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

यूपी के नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा राजधानी स्थित उप केंद्रों  का दौरा कर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका प्रयास हवा हवाई ही साबित हो रहा है. राजधानी की जनता इस भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रही है .

राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बाराबंकी और प्रयागराज समेत कई अन्य जिलों में बिजली कटौती जारी है। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने 22 जून तक कटौती न करने का आदेश दिया।

आधे लखनऊ में बिजली कटौती जारी
लखनऊ में बिजली संकट बरकरार है। गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में करीब 4 घंटे से बिजली गुल है, इस भयंकर गर्मी में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, बिजली की भारी कटौती से घरों में लगे इनवर्टर भी बैठ गए हैं. गर्मी में घंटों बिजली न आने से परेशान लोग छतों और घरों के बाहर टहलते रहे। कई इलाकों में बिजली की आवाजाही का सिलसिला बरकरार रहा तो कई जगह लो-वोल्टेज के कारण एसी ही नहीं चले। इस बीच कई उपकेंद्रों पर प्रदर्शन भी हुए। बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने दारुलशफा उपकेंद्र के दो कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया। वाल्दा क्षेत्र में बिजली न आने से गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि गुस्साए लोग यहां के कर्मचारी अखिलेश व शीबू को बंधक भी बना लिया। इस मामले में एसडीओ ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कमता की पंचवटी कॉलोनी में मंगलवार रात 12:30 बजे से ढाई बजे तक बिजली गुल रही। स्थानीय निवासी रुद्रांश गहरवार ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ टॉल फ्री नंबर पर भी फोन किया, लेकिन सभी नंबर व्यस्त बताते रहे। आशियाना सेक्टर डी में जंफर उड़ने से बिजली की आवाजाही का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। यहां लोग रात भर जागते रहे। इसी तरह आलमबाग, कानपुर रोड, तेलीबाग, सरोजनीनगर, कृष्णानगर समेत कई इलाकों में रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही।

गर्मी से जनता बेहाल
दुबग्गा उपकेंद्र के यादव बाजार फीडर की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से इटौली, इस्मत कॉलोनी, सम्राट सिटी, महिपतमऊ, अक्सा कॉलोनी, इज्जतनगर, हाजी कॉलोनी में मंगलवार रात आठ बजे से एक बजे तक बिजली कटौती रही। इसी तरह निलमथा, तेलीबाग में चार से पांच घंटे बिजली कटी रही। पुराने शहर के चौपटिया, कक्कड़ पार्क, सिरके वाली गली समेत कई इलाकों मे मंगलवार बिजली की आवाजाही लगी रही। रात 11 बजे कटी बिजली रात 2 बजे आई। फिर बुधवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बत्ती गुल रही। यही हाल गुरुवार को भी रहा लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती जारी रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement