UP Transport Corporation: बस से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लखनऊ में 24 और नई साधारण बसे चलाई जाएंगी। यब बसें बाराबंकी, रायबरेली और उन्नाव के गांवों को जोड़ने का काम करेंगी।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
इससे करीब चार दर्जन गांवो के लोगों को बसों की सुविधा इस महीने से ही मिलनी शुरु हो जाएगी। यूपी की राजधानी लखनऊ से जुड़े करीब नौ सौ गांवों में बसों की सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। परिवहन निगम प्रशासन ने 24 बसों को लखनऊ के बस बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
इन बसों के संचालन से रोजाना करीब तीन हजार यात्री सफर का आनंद ले सकेगें। ये सभी बसें डेली चार चक्कर लगाकर यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करेंगी।
वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि नई बसों का संचालन इसी महीने से शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए रुट चार्ट, समय सारणी, चालक परिचालक की बसों में ड्यूटी लगाने का काम किया जा रहा है। इससे गांवों में बसों का बेहतर संचालन किया जा सकेगा।