Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP weather alert: सोमवार से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिली राहत में खलल डालेगी तेज धूप

UP weather alert: सोमवार से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिली राहत में खलल डालेगी तेज धूप

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP weather alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। रविवार से सोमवार के बीच दक्षिण और तराई क्षेत्र में बारिश की संभावना है। कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम के इस मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है लेकिन किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही अब मौसम में धीरे धीरे सुधार आएगा। मौसम विभाग की माने तो सोमवार के बाद प्रदेश में फिलहाल बूंदाबांदी का दौर थमने के संकेत हैं। इससे गर्मी तेजी से बढ़ेगी।

इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख सकता है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

Advertisement